इसी साल 21 अगस्त को ये सिलसिला शुरू हुआ था. जब इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने पहला सिर कलम करते हुए पहला वीडियो जारी किया था. इसके बाद तीन और तारीखें आईं. 2 सितंबर, 13 सितंबर और तीन अक्टूबर. हर तारीख अपने साथ एक और वीडियो लाई. एक ऐसा वीडियो जिसमें एक का सिर कलम करते दिखाया जाता और दूसरे को अगला जिंदा शिकार बताया जाता. इस बार भी यही हुआ है. चौथे सिर के साथ पांचवीं धमकी.