इराक में पिछले कई महीनों से खून-खराबा कर रहे आईएसआईएस की तरफ से जारी उस वीडियो में एक अमेरिकी पत्रकार का सिर कलम करते दिखाया गया था. आपको याद होगा कि उसी वीडियो के आखिर में एक दूसरे अमेरिकी पत्रकार को भी दिखाया गया था और ये धमकी दी गई थी कि अगर अमेरिकी ने इराक पर हवाई हमले बंद नही किए तो उस दूसरे अमेरिकी पत्रकार का भी सिर कलम कर दिया जाएगा और दस दिन बाद सचमुच उसे भी ठीक वैसे ही मार दिया गया.
Vardaat special episode