इस दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी और आईएसआईएस का सुप्रीम कमांडर अबू बकर अल बगदादी मारा गया. रेडियो ईरान ने अपने सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की है और रेडियो ईरान के इस दावे का मलतब ये उस जंग में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है, जिसमें दुनिया के दर्जनों मुल्क करीब 11 महीनों में अरबों रुपये खर्च कर सैकड़ों लोगों की जान गवां चुके हैं. ये और बात है कि खुद आईएसआईएस के दुश्मन मुल्कों के पास फिलहाल इस खबर की पुष्टि का कोई रास्ता नहीं है.
islamic state chief abu bakr al baghdadi has died claims radio iran