हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत एक ऐसी पहेली बन गई है, जिसका जवाब न ईरान को मिल रहा है ना उस इज़रायल को जिस पर हानिया की मौत का इल्ज़ाम लग रहा है. ईरान हानिया की मौत के लिए सीधे-सीधे इज़रायल को जिम्मेदार तो ठहरा रहा है, पर ये नहीं बता पा रहा है कि हानिया की मौत कैसे हुई?