तारीख गवाह है इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जब-जब जंग छिड़ी है, इजरायल के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से पर मौजूद इसी इलाके ने अपने सीने पर सबसे ज्यादा जख्म खाये हैं. करीब 45 किलोमीटर लंबे और 6 से 10 किलोमीटर चौड़े इस इलाके ने जितने बम, जितने रॉकेट और जितनी मौत देखी है, दुनिया के शायद ही किसी दूसरे हिस्से ने वैसा कुछ देखा है.