scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: इजरायल-हमास के बीच सीजफायर, टल गया विश्वयुद्ध का खतरा!

वारदात: इजरायल-हमास के बीच सीजफायर, टल गया विश्वयुद्ध का खतरा!

इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच पिछले 11 दिनों से चल रही लड़ाई आख़िरकार शुक्रवार को सीजफायर के साथ ही ख़त्म हो गई. और इसी के साथ पिछले ग्यारह दिनों से फिलिस्तीन की गाज़ा पट्टी समेत इज़रायल के जो शहर राकेट्स और फाइटर जेट्स के हमलों से दहल रहे थे, बड़ी-बड़ी इमारतें ज़मींदोज़ हो रही थी, वहां अब फिर से ज़िंदगी आबाद होने की निशानी दिखने लगी. गाज़ा में हज़ारों लोग जहां अलग-अलग जगहों पर सड़कों पर उतर कर जश्न मनाने लगे, रात को लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियों का हॉर्न बजाकर खुशी का इज़हार किया, वहीं इज़रायल में भी ज़िंदगी पटरी पर लौटने लगी. देखें वारदात.

After 11-day deadly fighting between Israel and Hamas which led to massive destruction, including loss of lives in the Palestinian enclave and forced countless Israelis to seek shelter from rockets, a ceasefire was declared by both sides. The truce brokered by Egypt came into force on Friday which was welcomed by the international community. Celebrations were heard in the streets of Gaza minutes after the truce began as cars honked their horns and some guns were fired in the air. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement