आज हम आपको ऐसे बैंड से मिलाने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपने कभी सुना नहीं होगा. ये वो बैंड है जो कभी इंसानों की जिंदगी के सुरों को बेसुरा कर देता था, लेकिन आज ये जिंदगी में सुर और लय के साथ जिंदगियों को संवार रहे हैं. इस बैंड का नाम है "बैंड नंबर 302".