उसका हुक्म कानून होता है. उसकी मर्जी संविधान और उसका फैसला आखिरी. किसी को देख कर वो मुस्कुरा भर दे तो समझ लीजिए उसे जिंदगी की कुछ और मोहलत मिल गई और कहीं किसी पर उसने टेढ़ी नजर डाल दी, तो मान लीजिए कि उसकी जिंदगी खत्म. तानाशाह क्या होता है और तानाशाही किसे कहते हैं इसे समझना हो तो बस उत्तर कोरिया की सनक यानी किम जोंग उन को देख-परख लीजिए हालांकि इस तानाशाह की दुनिया के कई रंग अब तक आप देख चुके हैं. पर आज इसका जो रंग हम आपको दिखाने जा रहे हैं वैसा रंग शायद ही आपने देखा हो.