scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: दिनदहाड़े महिला की हत्या, हत्यारों ने पांव के पंजे काट कर निकाले चांदी के कड़े

वारदात: दिनदहाड़े महिला की हत्या, हत्यारों ने पांव के पंजे काट कर निकाले चांदी के कड़े

जयपुर से महज़ 60 किलोमीटर दूर जमवा रामगढ़ के गांव खतेपुरा की रहनेवाली 56 साल की गीता देवी शर्मा को जैसी मौत मिली, ऐसी मौत इस इलाके के लोगों ने इससे पहले कभी नहीं देखी. बल्कि सिर्फ़ इस इलाक़े ही क्यों, अगर ये कहें कि ऐसी मौत के बारे में हम में से ज़्यादातर ने पहले नहीं सुना होगा, तो शायद ये भी ग़लत नहीं होगा. गीतादेवी का क़त्ल कुछ ऐसे किया गया था, जैसा आम तौर पर नहीं होता. वैसे तो क़ातिलों ने गीता देवी की जान कुल्हाड़ी से काट कर ली थी. लेकिन सबसे अजीब और चौंकानेवाली बात ये थी कि क़ातिलों ने उनके पांव के दोनों पंजों को कुल्हाड़ी से काट कर अलग कर दिया था. गीता देवी ने अपने पांव में करीब एक किलो वज़न के जो दो चांदी के कड़े पहन रखे थे, वो लाश से गायब थे. साथ ही उनके गले में पहना हुआ सोने का कंठी हार और कानों की बालियां भी गायब थीं. पहली नज़र में पुलिस से लेकर तमाम लोग बेशक इस क़त्ल के पीछे लूटपाट को ही वजह मान कर चल रहे थे, लेकिन लाश पर ही कुछ और ऐसे सुराग़ मौजूद थे, जो लूटपाट की थ्योरी पर सवाल खड़े कर रहे थे. देखें वीडियो.

A gruesome incident took place in Jaipur's Jamwa Ramgarh on Tuesday. A 55-year old woman Geeta Devi Sharma was brutally murdered. Her body was found in Khatepura village, her legs were chopped off and jewelry was missing. Geeta Devi was working in the field near her home when she was attacked brutally attacked. The incident took place only 60 kilometers away from the state Secretariat where the Gehlot government sits. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement