scorecardresearch
 
Advertisement

India में होगा Israel का Anti-Drone System, देखें कैसे होगी सेना की मदद

India में होगा Israel का Anti-Drone System, देखें कैसे होगी सेना की मदद

हमास और इज़रायल के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान पूरी दुनिया ने इज़रायल की आयरन डोम एंटी मिसाइल तकनीक का जलवा देखा था. देखा था कि कैसे एक के बाद एक दागे जा रहे खतरनाक रॉकेट्स इसी आयरन डोम तकनीक की बदौलत ज़मीन पर पहुंचने से पहले ही एक-एक कर हवा में खाक़ होते गए. कैसे हमास की ओर से दाग़े गए चार हज़ार से ज़्यादा रॉकेट्स में से 90 फ़ीसदी से ज़्यादा इसी आयरन डोम तकनीक की वजह से बस आतिशबाज़ी साबित होकर रह गए. लेकिन अब जबकि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने ड्रोन के सहारे हिंदुस्तानी रणबांकुरों को ललकारने की ग़लती की है, हर किसी को इसी आयरन डोम तकनीक की याद आने लगी है. ड्रोन के लिए आयरन डोम तकनीक की ज़रूरत तो नहीं है, लेकिन आतंकियों के इस हथकंडे के मुकाबले में अब भारत को एंटी ड्रोन रडार सिस्टम की ज़रूरत ज़रूर आन पड़ी है. अब भारत इज़रायल से बात कर वो एंटी ड्रोन रडार सिस्टम हासिल करनेवाला है. देखें वारदात.

In the wake of drone-sighting near the Air Force Station in Jammu, India is working on Anti-Drone Radar Systems. This will help in identifying and eliminating aerial threats. And could provide the Indian Armed Forces with an advantage in intercepting, detecting and destroying enemy drones. Watch the video for more information. Watch the video.

Advertisement
Advertisement