scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: जैश के चार आतंकी खल्लास, देखें नगरोटा के ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी

वारदात: जैश के चार आतंकी खल्लास, देखें नगरोटा के ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में गुरुवार को दहशत के सौदागर भारी गोला बारूद के साथ भारत में घुसकर कश्मीर की शांत फ़िजाओं में बारुद घोलना चाहते थे. लेकिन इससे पहले कि अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, भारत के जांबाज़ जवानों ने एक ही झटके में जैश ए मुहम्मद के इन 4 पिस्सुओं को मसल दिया. पाकिस्तान के रहनेवाले चारों आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से हिंदुस्तान की सीमा में घुस आए थे और एक ट्रक में छुपकर अपने खुफिया ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन हिंदुस्तानी खुफिया एजेंसियों को पहले ही इसकी भनक लग गई. जिसके बाद आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर उन्हें मार गिराया गया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement