कहते हैं ऊपरवाले ने जब दुनिया बनाई, तो इंसानों को एक ऐसी चीज दी, जिसने उसे तमाम दूसरे जानवरों से अलग और खास कर दिया. ये चीज थी, विवेक... विवेक यानी सही और गलत का फर्क और विवेक यानी इंसानियत. लेकिन उन इंसानों को क्या कहेंगे, जो इंसान हो कर भी इंसान नहीं रहे.
When god created man, he gifted him with sense. Sense which differentiated him with other animals. But what would you call those, who are senseless humans.