scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: झारखंड की आईएएस का मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट, देखें महालूट की असली कहानी!

वारदात: झारखंड की आईएएस का मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट, देखें महालूट की असली कहानी!

22 साल पहले वो मई का ही महीना था जब देश के हर अख़बार में एक नाम और तस्वीर छपी थी. नाम.. नाम था पूजा सिंघल और तस्वीर थी.. पूजा सिंघल की. ना जाने देश के कितने हज़ारों लाखों छात्रों ने तब वो ख़बर पढ़ कर और तस्वीर देख कर पूजा सिंघल बनने की ठानी थी. पूजा सिंघल ने करिश्मा ही कुछ ऐसा किया था. फ़क़त 21 साल और 7 महीने की उम्र में पूजा सिंघल ने देश के सबसे बड़े इम्तेहान यूपीएससी में ना सिर्फ़ टॉप किया, बल्कि पहली कोशिश में ही सीधे आईएएस अफ़सर बन गईं. तब अख़बारों में पूजा सिंघल की ख़ूब ख़बरे छपीं. देहरादून में जन्मी पूजा सिंघल ने स्कूल से लेकर कॉलेज तक हर इम्तेहान में टॉप किया. ज़िंदगी के इम्तेहान के साथ-साथ दुनियादारी के इम्तेहान में भी पूजा ने कई ऐसे काम किए कि लोग तारीफ़ करते नहीं थकते. कम उम्र में ही पिता की मौत के बाद रिश्तेदारों और समाज की परवाह ना करते हुए पूजा सिंघल ने ज़िद कर अपनी मां की दूसरी शादी करवाई.

Jharkhand's IAS officer Pooja Singhal has been suspended. Pooja Singhal has been arrested by Enforcement Directorate (ED) in money laundering, MNREGA scam, and Kathuliya Mines case. ED had recovered Rs 17.49 crore from the house of Pooja Singhal's CA Suman Kumar. CM Suman Kumar said that this money belongs to Pooja Singhal.

Advertisement
Advertisement