एक ऑटो से टक्कर मार कर धनबाद के एडीजे यानी एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज उत्तम आनंद का क़त्ल कर दिया जाता है.इत्तेफ़ाक से क़त्ल की ये तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में क़ैद होती हैं और देखते ही देखते वायरल भी हो जाती हैं. आनन-फानन में पुलिस आईपीसी की धारा 302 के तहत क़त्ल का मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर देती है..और अगले दिन की सुबह होने से पहले ही क़त्ल में शामिल ऑटो ड्राइवर लखन और उसके सहयोगी राहुल को गिरफ्तार कर लिया जाता है. लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद ये रहस्य अब भी जस का तस है कि आख़िर धनबाद के एडीजे का क़त्ल किसने किया?
Dhanbad's Additional District and Sessions Judge Uttam Anand is killed by hitting an auto. Incidentally, these pictures of the murder are captured in the CCTV camera and also become viral. After that police register a case of murder under Section 302 of the IPC and start investigating the matter. But despite all this, the mystery still remains as same. Watch video.