झारखंड के 13 ज़िलों के 50 गांवों के लोग लगातार पंरपरा के नाम पर झारखंड में एक ऐसा खूनी खेला गया कि लाशे तक समेटने में पुलिस और सीआरपीएफ को 24 घंटे लग गए. झारखंड के चाईबासा के नज़दीक मौजूद बुरूगुलीकेरा गांव में मौत का ऐसा तांडव मचा कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए. गांव से लापता 7 लोगों की लाशें करीब 24 घंटे बाद सोमवार को तब बरामद हो सकीं जब पुलिस और सीआरपीएफ ने जंगली इलाकों की खाक छाननी शुरू की. वारदात में देखिए क्यों एक आंदोलन के नाम पर खून से लाल होती जा रही है झारखंड की ज़मीन.