आखिर वो कौन है, जो बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के खुदकुशी के मामले की तफ्तीश को उलझाना चाहता है? अब इस मामले से जुड़ा एक ऐसा सनसनीखेज सच सामने आया है, जिसने इस सवाल को लेकर पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्योंकि जिया खान के घर से और उसके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के घर से बरामद जिया के लिखे तथाकथित खतों की हैंडराइंटिग मेल नहीं खा रही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या जिया के घर के लोग झूठ बोल रहे हैं या फिर 'खेल' कहीं सूरज के घर में हुआ है?