scorecardresearch
 
Advertisement

खत में उलझ गई है जिया की कहानी

खत में उलझ गई है जिया की कहानी

आखिर वो कौन है, जो बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के खुदकुशी के मामले की तफ्तीश को उलझाना चाहता है? अब इस मामले से जुड़ा एक ऐसा सनसनीखेज सच सामने आया है, जिसने इस सवाल को लेकर पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्योंकि जिया खान के घर से और उसके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के घर से बरामद जिया के लिखे तथाकथित खतों की हैंडराइंटिग मेल नहीं खा रही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या जिया के घर के लोग झूठ बोल रहे हैं या फिर 'खेल' कहीं सूरज के घर में हुआ है?

Advertisement
Advertisement