scorecardresearch
 
Advertisement

तरुण तेजपाल: अर्श से फर्श तक का सफर

तरुण तेजपाल: अर्श से फर्श तक का सफर

फ़क़त दस रोज़ पहले तक इस शख्स के पास सब कुछ था. क़लम की ताक़त थी... दौलत की चमक थी... पलक झपकते अपने स्टिंग ऑपरेशनों से अच्छे-अच्छों की साख मिट्टी में मिला देने का धारदार हुनर था... लेकिन 7 और 8 नवंबर को गोवा के एक फ़ाइव स्टार होटल में इस शख्स ने अपनी ही मातहत एक लड़की के साथ जो कुछ किया, उसने कभी एशिया के सबसे ताकतवर पत्रकारों में गिने गए तरुण तेजपाल के क़िले में ऐसी सेंध लगाई कि अब तेजपाल के लिए ना तो अपना गढ़ बचाना मुमकिन हो रहा है और ना ही खुद को.

Advertisement
Advertisement