ग्लोबल टेररिस्ट और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को लेकर पाकिस्तान में एक बार फिर फ्रैंडली मैच चल रहा है और इस बार इस मैच में सईद को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के जुर्म में साढ़े 15 साल की सजा सुनाई है. उसे इससे पहले 21 साल की सजा सुनाई जा चुकी है. इस हिसाब से 70 साल के हाफिज को 36 साल की सजा यानी उसे बाकी की तमाम उम्र जेल की सलाखों के पीछे ही गुजारने होंगे. लेकिन क्या यही सच है? देखें वारदात.