पिछले 5 साल 6 महीने और 10 दिन से पूरा देश इस सवाल का जवाब जानना चाहता था. हर मां-बाप यही दुआ कर रहे थे कि जो वो सोच रहे हैं वो सच ना हो. पूरी कहानी जानने के बावजूद हर किसी को यही लग रहा था कि ये कहानी अधूरी है, झूठी है. पर, वह फैसला आ ही गया, जिसका इंतजार था. मां-बाप ही आरुषि के कातिल निकले.