13 साल पहले की वो एक रात... सलमान खान की ना जाने कितनी रातों की नींदें उड़ा चुकी है और आज भी उड़ा रही है. उस एक रात में करीब पांच किलोमीटर का फासला तय करने निकले सलमान खान 13 साल बाद भी सुकून की मंजिल पर नहीं पहुंच सके हैं, लेकिन अब 6 मई सुबह ठीक सवा ग्यारह बजे इस केस को उसकी मंजिल मिलने जा रही है.