scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: Kanpur की इस महिला के आगे ड्रैकुला भी है फेल!

वारदात: Kanpur की इस महिला के आगे ड्रैकुला भी है फेल!

कानपुर में खाटमपुर इलाके में दीवाली की रात एक बच्ची अचानक से गायब हो जाती है. अगले दिन सुबह उसकी लाश मिलती है. लेकिन लाश की जो हालत थी, उसे देखकर हर कोई दहल उठता है. लाश के तमाम अंदरुनी अंग काटकर निकाल दिए गए थे. लाश पर ज्यादती के भी कुछ निशान मिले. सवाल ये है कि अगर बच्ची का कत्ल ज्यादती के लिए किया गया था तो शरीर के अंदरुनी अंगों को क्यों निकाल दिया गया था? यही सवाल पुलिस को भी परेशान कर रहे हैं. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement