करीब 6 महीने पहले कानपुर वाले विकास दूबे की कहानी सामने आई थी. तब बिकरू में एक कांड हुआ था. विकास दुबे और उसके साथियों ने 8 पुलिकर्मियों की जान ले ली थी. उसके बाद एक एनकाउंटर में यूपी पुलिस ने विकास दुबे को मार गिराया था. अब लगभग ऐसी ही कहानी यूपी के कासगंज में रिपीट हुई है. कासगंज में एक शराब माफिया ने पुलिसकर्मीको पीट-पीटकर मार डाला और दूसरे को अधमरा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शराब माफिया के भाई को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस को अब शराब माफिया की जोरों-जोर से तलाश है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.