केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 23 वर्षीय अफ्फान ने 8 घंटे के अंदर 5 लोगों की हत्या कर दी. उसने अपने भाई, दादी, चाचा-चाची और गर्लफ्रेंड की हत्या की. हत्या के बाद वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना जुर्म कबूल किया. बाद में खुद जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश भी की, लेकिन बच गया. इस मास मर्डर की असल वजह क्या है? देखिए वारदात.