उसने धमकी दी है कि वो एक बार फिर आएगा और किसी एक को मार कर जाएगा. तो क्या सचमुच वो फिर आ रहा है? या आ चुका है? वैसे उसके आने की तारीख यही है. वो हर महीने की सिर्फ छह तारीख को ही बाहर निकलता है और किसी एक को अपना शिकार बना कर वापस ना मालूम कहां गुम हो जाता है.