बहुत कम कातिल ऐसे हैं, जो अब तक सैकड़े का आंकड़ा भी पार कर पाए हैं. मगर आज जिस कातिल से हम आपको मिलाने जा रहे हैं उसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है. क्योंकि जब ये कातिल हमला करता है तो लोग सौ पचास की गिनती में नहीं, लाखों की तादाद में कत्ल हो जाते हैं.