scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: फिर जाग उठा किम जोंग उन

वारदात: फिर जाग उठा किम जोंग उन

2017 का पूरा साल इस कश्मकश में बीता कि कहीं अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु युद्ध ना छिड़ जाए क्योंकि हालात ही ऐसे बन गए थे. मगर फिर दक्षिण कोरिया, चीन और रूस ने बीच बचाव किया और परमाणु मिसाइल पर चढ़े बैठे किम जोंग उन को बातचीत की टेबल पर आने के लिए राज़ी कर लिया. हैरानी तो तब हुई जब सिंगापुर में डोनाल्ड ट्रंप के साथ किम जोंग उन ने हाथ मिलाया और अमेरिका के कहने पर अपनी न्यूक्लियर साइट को धमाके से भी उड़ा दिया. यकीन तो नहीं हो रहा था मगर फिर भी दुनिया ने यकीन किया. सोचा, किम बदल गया है मगर ऐसा नहीं है, क्योंकि किम फिर अपने तेवर में लौट आया है.

Kim Jong Un, with a smoking pistol in his hand, looks down at the dead body of Donald Trump, sprawled on a red carpet next to a metal bag overflowing with US dollars. Behind the North Korean leader glows a neon slogan saying The show must go on! The scene is part of an installation art exhibition in Seoul -- a satire of the diplomacy over the Korean peninsula that has become a big political show featuring two of the world's biggest showmen.

Advertisement
Advertisement