ये उस रात की कहानी है जिस रात में आंखें खोलना मना है. क्योंकि इस रात एक खास इलाके में जो कुछ होता है उसे देखने की इजाजत किसी को नहीं है. ये सिलसिला सदियों पुराना है. मगर रात के इस राज का गवाह आज तक कोई नहीं बन पाया. ऐसा नहीं है कि लोगों ने पता करने की कोशिश नहीं की. पर ये राज जिसने भी जाना वो इसकी हकीकत दूसरों को बताने के लिए ज़िंदा ही नहीं रहा. तो आखिर ऐसा क्या होता है इस रात में.. जिसे देखना मना है? जानने के लिए देखें वारदात.