क्या कोई गाना किसी की जान ले सकता है? क्या कोई धुन किसी की मौत की वजह बन सकती है? क्या महज एक गाने के बोल सुनकर इंसान की जीने की चाहत खत्म हो सकती है? आप कहेंगे भला कोई संगीत कातिल और गीत खूनी कैसे हो सकता है? पर यकीन मानिए, जो गाना यहां सुनाया जा रहा है, वो अब तक सैकड़ों लोगों की जान ले चुका है.