scorecardresearch
 
Advertisement

आखिर क्यों अब तक ख़ूंखार आतंकी संगठनों की लिस्ट से बाहर है Taliban? देखें वारदात

आखिर क्यों अब तक ख़ूंखार आतंकी संगठनों की लिस्ट से बाहर है Taliban? देखें वारदात

पूरी दुनिया में 55 ऐसे आतंकवादी संगठन हैं, जो ख़ूंखार हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चाहे संयुक्त राष्ट्र की लिस्ट हो या अमेरिका की तरफ़ से घोषित आतंकवादी संगठनों की सूची इन दोनों में ही तालिबान का कहीं नाम नहीं है. अलबत्ता पाकिस्तान में मौजूद तहरीक ए तालिबान का नाम संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादी संगठनों की सूची में ज़रूर है. वैसे दुनिया के लिए एक अच्छी ख़बर भी है. कुछ वक़्त पहले तक दुनिया को दहलानेवाले दुनिया के दो सबसे बड़े आतंकवादी संगठन यानी अल क़ायदा और आईएसआईएस का असर लगातार कम होता जा रहा है. देखें वीडियो.

55 such terrorist organizations in the whole world, which are on the list of dreadful. there is no name of the Taliban in this list. However, the name of Tehreek-e-Taliban present in Pakistan is definitely on the list of terrorist organizations of the United Nations. Watch video.

Advertisement
Advertisement