आईएसआईएस के खिलाफ मैदान-ए-जंग में इस वक्त हजारों लड़कियां डटी हैं. ये लेडी फाइटर आईएसआईएस के लिए मौत का दूसरा नाम हैं. आतंकवादी भी इनसे इतना खौफ खाते हैं कि वो जंग के मोर्चे पर इन लड़कियों से छिपते फिरते हैं.