भारत में एक ऐसी झील है जहां लोग जाते तो हैं लेकिन लौट कर नहीं आते. अमेरिकी और ब्रिटिश फौजें इस झील को लेक ऑफ नो रिटर्न्स के नाम से पुकारती थी. एक ऐसे झील के रूप में जहां जाने वालों की तो एक लंबी फेहरिस्त है लेकिन लौट कर आने का कोई रिकॉर्ड नहीं.