scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Case: .... तो लखीमपुर कांड हादसा नहीं बल्कि साजिश थी! देखें वारदात

Lakhimpur Kheri Case: .... तो लखीमपुर कांड हादसा नहीं बल्कि साजिश थी! देखें वारदात

लखीमपुर कांड में बेटे आशीष मिश्र के खिलाफ़ चार्जशीट दाखिल होने के साथ ही देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की मुसीबत और बढ़ गई है. अब सवाल ये है कि एसआईटी की तफ्तीश में ये साबित हो गया है कि वारदात की साजिश उनके बेटे ने ही रची और वो खुद मौका ए वारदात पर मौजूद था, तो क्या गृह राज्य मंत्री अपने पद से इस्तीफ़ा देंगे? क्योंकि टेनी ने खुद कभी आजतक के कैमरे पर ये दावा किया था कि अगर बेटे की मौजूदगी का सबूत मिल जाए, तो वो अपनी कुर्सी छोड़ देंगे और अब यूपी पुलिस की एसआईटी ने वो सबूत दे दिए हैं. चार्जशीट में जांच टीम ने आशीष मिश्र के खिलाफ 5 सबूत दिए हैं जिससे यही समझा जा रहा है कि लखीमपुर कांड हादसा नहीं बल्कि साजिश थी. देखें वारदात का ये एपिसोड.

The Uttar Pradesh Police on Monday submitted a 5,000-page charge sheet in the Lakhimpur Kheri violence case. The police named Minister of State for Home Ajay Misra Teni’s son Ashish Misra as the prime accused in the case. Eight people were killed on October 3 after violence erupted during a farmers' protest, claiming the lives of farmers and BJP workers ahead of a visit to Lakhimpur by Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya. Now, questions are being raised about minister Ajay Mishra Teni's resignation. Also, the proofs in the Lakhimpur incident against Ashish Mishra is indicating that this was a conspiracy, not an accident. Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement