आगरा की सुरेश नगर कॉलोनी में एक तेंदुआ भटक कर पहुंच गया. रात के अंधेरे में आबादी के बीच आते ही ये एक खाली पड़े मकान की ओर बढ़ा. लेकिन चौकीदार की उसपर नजर पड़ गई तब चौकीदार को अहसास नहीं था कि ये कोई तेंदुआ है. उसने तेंदुए को खदेड़ा और मकान में बंद कर दिया. लेकिन जब सुबह मकान से उसके गुर्राने की आवाज आई तो चौकीदार का माथा ठनका.