अगर कोई बच्चा अपने मां-बाप के पास से पल भर के लिए भी गुम होता है तो सबकी जान निकल जाती है. लेकिन, उन पर क्या बीतती होगी जिसे खुद उसके माता-पिता ने जन्म के कुछ पलों बाद ही दुनिया की भीड़ में बगैर किसी नाम के तनहा छोड़ दिया हो?