अंडरवर्ल्ड की दुनिया के किस्से कहानियां पुलिस की जुबानी तो आपने बहुत सुने होंगे. पर क्या कभी आपने डॉन की कारस्तानियां खुद उसके गैंग की जुबानी सुनी हैं. अगर नहीं तो दिल थाम कर बैठिये. क्योंकि आज अंडरवर्ल्ड के ऐसे राज फाश होने जा रहे हैं जिनपर बरसों से पर्दा पड़ा है और खुद पुलिस जिन्हें जानने के लिये बेकरार है. तो आइये देखते हैं बैंकॉक से वारदात की ये विशेष पेशकश.