वारदात की शुरूआत एक हादसे से. उस हादसे से जो रात के तीसरे पहर हुआ और तीसरे पहर के इस दिल दहला देने वाले हादसे को. आप बिल्कुल लाइव देखेंगे. यानी सड़क के बीचों बीच एक कार ने कैसे मौत का तांडव मचाया. कैसे एक सेकेंड में मौत का खेल हुआ. वो सब कुछ आप अपनी आंखों से देखेंगे. तो चलिए देखते हैं,.