बात अमेरिका के ही लॉस वेगास में हुए एक और लाइव एनकाउंटर की. क्राइम की दुनिया में ऐसी लाइव तस्वीरें बहुत कम देखने को मिलती है. अमेरिका के न्यू ओर्लांस शहर के उस स्टोर में भीड़ कम थी. लिहाजा लुटेरों ने इसी स्टोर को लूट के लिए चुना. पर अभी लुटेरों ने लूट की शुरूआत की ही थी कि तभी स्टोर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. पहले पुलिस ने लुटेरों को चेतावनी दी और फिर उनके बाहर निकलने का इंतज़ार किया. इसके बाद जैसे ही लुटेरे बाहर आए अचानक लाइव एनकाउंटर शुरू हो गया. लाइव इसलिए क्योंकि ये सब कैमरे पर रिकॉर्ड हो रहा था. आगे क्या हुआ आप खुद देखिए.
An encounter between police and robbers was caught in camera in Las Vegas. This type of pictures seen very rarely. A store of Orlando city in America was targeted by robbers. The store was not crowded on that day. That sway robbers choose this. But as soon as looters start looting, police covered them. First police warn them and waited. As soon as robbers come out, live encounter started. Watch the video to know more about this live encounter.