उन्हें इंसानों का पूर्वज भी कहा जाता है. उनकी बहुत सी चीजें, हरकतें, हाव-भाव भी इंसानों से मिलती हैं. मगर इंसान ना होते हुए भी कोरोना के खिलाफ इस वक्त जारी दुनिया की सबसे बड़ी जंग में वो भी हिस्सा ले रहे हैं. जी हां. दुनिया के दो देशों से दो अच्छी खबरें आई हैं. खबर ये कि कोरोना वायरस को मारने वाली वैक्सीन बंदरों पर ट्रायल के दौरान कामयाब रही हैं. इस कामयाबी का मतलब ये है कि अब इंसानों पर इसका ट्रायल किया जा सकता है. देखें पूरी रिपोर्ट वारदात में.