केरल के एक मंदिर से बेशकीमती ख़ज़ाना निकलने की खबर बाहर क्या आई, मानो भूचाल आ गया. इस खबर ने देश भर के चोरों और लुटेरों के कान ही खड़े कर दिए. और नतीजा ये हुआ कि देश के दूसरे तमाम ऐसे मंदिरों और महलों में सेंधमारी शुरू हो गई जहां, ख़ज़ाना मिलने की ज़रा सी भी गुंजाइश दिखती हो.