लाउडस्पीकर का मुद्दा पूरे देश में जोरों पर है. आवाज और आस्था के बीच के देश में एक नए विवाद ने जन्म लिया है. ये विवाद ऐसा है जो पहले भी हो चुका है, लेकिन अब इस विवाद का स्वरूप अलग सा नजर आ रहा है. आज भारत में ये चर्चा का विषया बन गया है कि किसके 'लाउडस्पीकर' में कितना दम? मतलब ये कि अगर आज अजान लाउडस्पीकर पर होगी तो हनुमान चालीसा या पाठ भी लाउडस्पीकर पर चलाई जाएगी. इस मामले पर राजनीतिक विवाद कई राज्यों में उठा और सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में चर्चा में आया. आज हम आपके लिए लाउडस्पीकर की ही कहानी लेकर आए हैं. कि कब हुआ लाउडस्पीकर का जन्म. देखें वारदात का ये स्पेशल कार्यक्रम.