दिल की हर बाजी और मुहब्बत के हर मुकाम पर अगर घात मिल जाए, तो कोई भला क्या करे. इस अंक में कहानी ऐसे घात की, जिसका चेहरा जब सामने आया, तो लोगों के होश उड़ गए.