वैलेंटाइन्स-डे, यानी प्यार और प्यार के इज़हार का दिन. इस दिन को प्यार का दिन बनाने वालों ने शायद यही सोचा होगा कि 365 दिन में कम से कम एक दिन तो मोहब्बत करने वालों के नाम से याद किया जाए. 14 फरवरी वही दिन है. लेकिन नफरत की बाज़ीगरी देखिए कि वो इस दिन भी घात लगाने से नहीं चूकती. तो पेश है हिंदुस्तान की वो सबसे बड़ी पांच खूनी मोहब्बतें जो नफरत की भेंट चढ़ गईं.