इस कहानी की शुरुआत तो हुई एक बम धमाके से, लेकिन उसके अंजाम को देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं. एक बस कंडक्टर का घर, एक पार्सल और फिर एक धमाका. इस धमाके की गूंज की तपिश महाराष्ट्र से होते हुए दिल्ली तक पहुंची. धमाके के फौरन बाद देश की तमाम बड़ी खुफिया एजेंसियां इस ब्लास्ट की जांच में जुट गई.