जुर्म करना उनका भी शौक नहीं था. मगर गर्लफ्रेंड का नशा उनके सिर पर ऐसा सवार हुआ कि कब उनके क़दम जुर्म के रास्ते पर चल पड़े, पता ही नहीं चला. नए जमाने के लव ने इन मुल्जिमों को ऐसा दीवाना बनाया कि वो लुटेरे बन गए. गर्लफ्रैंड, नशा और डिस्को का सुरुर इनके सिर चढ़कर बोलने लगा और ये जुर्म के दलदल में धंसते चले गए.