scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी सांसद के बेटे ने क्यों चलवाई खुद पर गोली? देखें वारदात

बीजेपी सांसद के बेटे ने क्यों चलवाई खुद पर गोली? देखें वारदात

क्या आपने कभी सुना है कि किसी को गोली लगे, गोली लगने से वो जख्मी हो जाए, इसके बाद वो अस्पताल जाए, मगर पुलिस उसे ही ढूंढना शुरू कर दे, आप यकीन करें, न करें, लेकिन लखनऊ में यही कुछ हुआ है. एक सांसद के बेटे पर गोली चलाई जाती है, गोली उसे लगती भी है, वह जख्मी भी होता है, अस्पताल भी जाता है, लेकिन वहां से गायब हो जाता है, क्योंकि पुलिस उसे ही ढूंढ रही थी.सवाल ये है कि क्या आखिर ये पहेली है क्या? यूपी पुलिस पिछले दो दिन से खुद पर खुद से हमला करवाने वाले यूपी के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुश की तलाश कर रही है. हमलावर साला गिरफ्तार है मगर पीड़ित सांसद-पुत्र फरार है. मगर सवाल ये कि आखिर कोई खुद पर खुद से हमला करवाएगा क्यों? देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement