scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात में देखिए एनकाउंटर@लखनऊ

वारदात में देखिए एनकाउंटर@लखनऊ

यूपी अपने आखिरी चरण के चुनाव की तैयारी में था. अब तक सब कुछ ठीकठाक गुजरा था. पर तभी आखिरी चरण के चुनाव से महज कुछ घंटे पहले मंगलवार दोपहर लखनऊ से खबर आती है. खबर ये कि पुराने लखनऊ के सबसे मशहूर इलाके चौक-चौराहे के एक घर में एक संदिग्ध आतंकवादी छुपा है. वो भी हथियार के साथ. खबर मिलते ही यूपी एंटी टेररस्सिट स्कवायड और लोकल पुलिस फौरन उस घर को चारों तरफ से घेर लेती है और इसी के साथ शुरू होता है एनकाउंटर एट लखनऊ.

लखनऊ, आतंकी हमला, सैफुल्लाह

Advertisement
Advertisement