लुधियाना के कोर्ट में रोज़ की तरह गुरुवार को भी कामकाज जारी था. हालांकि वकीलों की हड़ताल होने की वजह से अदालत में भीड़ थोड़ी कम ज़रूर थी. लेकिन इसी बीच जैसे ही घड़ी की सुइयों ने दोपहर के सवा बारह बजाए अचानक कोर्ट की दूसरी मंज़िल से आई धमाके की एक ज़ोरदार आवाज़ ने लोगों को दहला दिया. धमाका इतना ज़बरदस्त था कि आवाज़ दूर तक सुनाई दी और धमाकेवाली जगह से दूर भी कई खिड़की दरवाज़ों के शीशे चटक गए. आनन-फ़ानन में पुलिस के साथ-साथ तमाम इमरजेंसी सर्विसेज़ से जुड़े लोग मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और ब्लास्ट से जुड़ी खबरें छन-छन कर सामने आने लगीं. पता चला कि ब्लास्ट कोर्ट की दूसरी मंज़िल पर मौजूद टॉयलेट में हुआ है और इस धमाके में टॉयलेट के अंदर मौजूद एक शख्स के चीथड़े उड़ गए.