scorecardresearch
 
Advertisement

पहले बर्खास्तगी फिर दोबारा बहाली, क्या है Sachin Vaze की असल कहानी, देखें वारदात

पहले बर्खास्तगी फिर दोबारा बहाली, क्या है Sachin Vaze की असल कहानी, देखें वारदात

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कुछ वक्त पहले ये इल्ज़ाम लगाया था कि जब शिवसेना के साथ उनकी सरकार थी और वो मुख्यमंत्री थे तब शिवसेना ने सचिन वाज़े को वापस बहाल करने के लिए कहा था. तब एडवोकेट जनरल ने तब कहा था ये ठीक नहीं होगा.क्योंकि सचिन वाज़े को कोर्ट के आदेश पर सस्पेंड किया गया है. और उसके खिलाफ हिरासत में हुई हत्या का मामला चल रहा है. तो ये तो रही कहानी सचिन वाज़े के केस, उसकी बर्खास्तगी, औऱ दोबारा उसकी बहाली की.

Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis had alleged that when the BJP government was in power. Shiv Sena asked him to reinstate Sachin Vaje. But Fadnavis government refused after Advocate General advised not do to so. Watch why wad was suspended and what are the reasons for the restoration of his job again. Watch the video.

Advertisement
Advertisement