scorecardresearch
 
Advertisement

फर्जी आधार कार्ड का क्यों उपयोग कर रहा था वाजे? जानिए वारदात में

फर्जी आधार कार्ड का क्यों उपयोग कर रहा था वाजे? जानिए वारदात में

एंटिलिया की साज़िश नामालूम और क्या-क्या दिखाएगी. इसको लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. नए खुलासे के अनुसार कि सचिन वाजे फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर रहा था. आधार कार्ड तो वाजे का था लेकिन लेकिन नाम किसी अन्य शख्स का. अब सवाल यह है कि सचिन वाज़े को अपना नाम और अपनी पहचान छुपाने की ज़रूरत क्यों पड़ रही थी? तो इस सवाल का एक जवाब तो ये तस्वीरें देंगी। ये मुंबई के एक पांच सितारा होटल की तस्वीर है। इस वक्त एनआईए की टीम इस होटल में जांच के लिए पहुंची है. देखें वीडियो.

Shocking revelations were coming out every day in Antilia case. According to the sources, Vaze was using a fake Aadhaar card. Now the question arises that, why did Sachin Vaje had to hide his name and his identity? Watch video.

Advertisement
Advertisement