हवा में उड़ता हुआ एक बोइंग विमान आखिर कहां हवा हो गया. 12 दिन बाद भी किसी को उस विमान की हवा तक ढंग से नहीं मिल पा रही. सेटेलाइट ने कुछ तस्वीरें देखी हैं और आशंका जाहिर की है कि हो सकता है ये वही विमान हो जिसकी तलाश में समंदर से आसमान तक पूरी दुनिया के लोग नजरें गड़ाए बैठे हैं. 239 मुसाफिरों वाला वो विमान आखिर कैसे अचानक गायब हो गया, ये बात अब पहेली बन चुकी है. तो ऐसी 13 पहेलियां हैं जिसमें से किसी एक पहेली में, वो सच छुपा हुआ है. जिसे पूरी दुनिया जानना चाहती है.